14.6 C
Jaipur
Sunday, December 14, 2025

ओडिशा में 24 जून तक भारी बारिश का अलर्ट, 14 जिलों में चेतावनी जारी

Newsओडिशा में 24 जून तक भारी बारिश का अलर्ट, 14 जिलों में चेतावनी जारी

भुवनेश्वर, 18 जून (भाषा) भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा कि ओडिशा में कई जगहों पर 24 जून तक भारी बारिश होगी।

आईएमडी की ओर से जारी दोपहर के बुलेटिन के अनुसार, पश्चिम बंगाल और उसके आसपास निम्न दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे झारखंड की ओर बढ़ने का अनुमान है व इसके प्रभाव से 18 से 24 जून के बीच ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी और कुछ जगहों पर बेहद भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार सुबह तक ओडिशा के 30 में से 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

आईएमडी ने भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाते हुए, मयूरभंज और क्योंझर जिलों के लिए ‘रेड वार्निंग’ (कार्रवाई करें) जबकि सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, देवगढ़, अंगुल और बालासोर जिलों के लिए ‘ऑरेंज वार्निंग’ (कार्रवाई करने के लिए तैयार रहें) जारी की है।

इसी प्रकार, बरगढ़, सोनपुर, बौध, ढेंकनाल, जाजपुर और भद्रक जिलों के लिए येलो वार्निंग जारी की गई है।

आईएमडी ने कहा कि केंद्रपाड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजम, गजपति, नुआपाड़ा, बलांगीर, कालाहांडी, कंधमाल, नबरंगपुर, रायगढ़ा, कोरापुट और मलकानगिरी जिलों में बिजली चमकने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने का अनुमान है।

आईएमडी ने कहा कि 25 जून तक ओडिशा के कई जिलों में इसी तरह का मौसम बना रहेगा।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles