29.9 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

“वोटर कार्ड के लिए लंबा इंतजार खत्म, अब 15 दिनों में मिलेगा पहचान पत्र”

News"वोटर कार्ड के लिए लंबा इंतजार खत्म, अब 15 दिनों में मिलेगा पहचान पत्र"

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा कि उसने मतदाता सूची में विवरण के अद्यतन होने के 15 दिनों के भीतर मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र प्रदान करने के लिए एक नई प्रक्रिया शुरू की है।

अधिकारियों ने बताया कि अब तक मतदाताओं तक मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) पहुंचाने में एक महीने से थोड़ा अधिक समय लगता रहा है।

चुनाव निकाय ने कहा कि नई प्रणाली निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) द्वारा ईपीआईसी बनाने से लेकर डाक विभाग (डीओपी) के माध्यम से मतदाता को कार्ड मुहैया कराने तक प्रत्येक चरण की वास्तविक समय पर ट्रैकिंग सुनिश्चित करेगी।

आयोग की ओर से यह भी कहा गया है कि मतदाताओं को प्रत्येक चरण में एसएमएस के माध्यम से सूचनाएं भी प्राप्त होंगी, जिससे उन्हें अपने ईपीआईसी की स्थिति के बारे में जानकारी मिलती रहेगी।

भाषा हक

हक माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles