24.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

कुक ने भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए बेथेल की जगह पोप का समर्थन किया

Newsकुक ने भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए बेथेल की जगह पोप का समर्थन किया

लंदन, 18 जून (भाषा) इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने भारत के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दौरान बल्लेबाजी लाइन अप में जैकब बेथेल से पहले ओली पोप को तीसरे नंबर पर बरकरार रखने का समर्थन किया।

इंग्लैंड के उप कप्तान पोप ने ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में 171 रन की शानदार पारी खेलकर अपना दावा पेश किया जो इस सत्र में उनका एकमात्र टेस्ट मैच था।

‘द इंडिपेंडेंट’ में कुक के हवाले से कहा गया, ‘‘ओली पोप के 170 रन मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं। वह और जैक क्रॉउले दबाव में थे और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। ’’

उस पारी के बावजूद पोप को 21 साल के बेथेल से चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। बेथेल वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल में सफेद गेंद की श्रृंखला में इंग्लैंड की जीत का हिस्सा थे लेकिन जिम्बाब्वे टेस्ट से बाहर हो गए।

कुक ने कहा, ‘‘मैंने सोचा कि वे टेस्ट में जैकब बेथेल के साथ खेलेंगे, लेकिन अगर वह आईपीएल छोड़कर टेस्ट मैच खेलने नहीं आ रहा है या फिर चाहे जो भी कारण हो, यह कोई सजा नहीं है। लेकिन बेथेल की गलती हो या नहीं हो, लेकिन इससे फर्क पड़ता है। ’’

पोप और बेथेल दोनों शुक्रवार से हेडिंग्ले में शुरू होने वाली श्रृंखला के पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम में मौजूद हैं।

पोप के पास 56 टेस्ट मैच का अनुभव है और उनके नाम आठ शतक हैं जबकि बेथेल ने छह टेस्ट पारियों में 52 के औसत से रन बनाए हैं जिसमें पिछले साल दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ करियर की सर्वश्रेष्ठ 96 रन की पारी शामिल है।

See also  India's 3.5-4.5 Million Creator Economy Powers ₹3,500 Crore Influencer Marketing Industry Growth: Kofluence Influencer Marketing Report 2025

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles