30.2 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

तेलंगाना : बेगमपेट हवाई अड्डे व कतर एयरवेज के कार्गो विमान में बम होने की सूचनाएं फर्जी निकलीं

Newsतेलंगाना : बेगमपेट हवाई अड्डे व कतर एयरवेज के कार्गो विमान में बम होने की सूचनाएं फर्जी निकलीं

हैदराबाद, 18 जून (भाषा) हैदराबाद स्थित बेगमपेट हवाई अड्डे और कतर एयरवेज के एक कार्गो विमान में बम होने की सूचना ईमेल के जरिए दी गई। हालांकि जांच के बाद यह सूचना फर्जी पाई गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

हवाई अड्डा प्राधिकरण को बुधवार सुबह ईमेल मिला जिसके बाद बम निष्क्रिय दल और अन्य सुरक्षा शाखाओं ने हवाई अड्डे की गहन तलाशी ली। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान अग्निशमन सेवा को भी तैनात किया गया। हालांकि बम की सूचना फर्जी पाई गई।

उसने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

शहर के मध्य में स्थित बेगमपेट हवाई अड्डे का इस्तेमाल यात्री सेवाओं के लिए नहीं होता और यहां से सिर्फ वीआईपी विमानों का परिचालन होता है।

इस बीच, बुधवार को शहर के बाहरी इलाके में स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय (आरजीआई) हवाई अड्डे पर कतर एयरवेज के दोहा-हैदराबाद कार्गो विमान में बम होने की सूचना देने वाला एक मेल प्राप्त हुआ, जो गहन जांच के बाद फर्जी पाया गया।

पुलिस ने बताया कि ईमेल में कार्गो विमान में मानव बम की मौजूदगी का दावा किया गया था, लेकिन यह सूचना झूठी निकली।

हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि यह मेल सुबह हवाई अड्डे के ग्राहक सेवा आईडी पर भेजा गया था और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार सभी प्रक्रियाओं का पालन किया गया।

एसओपी के अनुसार, हवाई अड्डे पर आपातकाल घोषित कर दिया गया था, अग्निशमन और सुरक्षा टीमों को विमान के सुरक्षित उतरने तक तैयार रखा गया था।

उन्होंने बताया कि विमान सुरक्षित उतर गया और उसे एक अलग स्थान पर ले जाया गया तथा उसकी गहन जांच की गई।

See also  नीतीश रेड्डी से बात की, मैं चाहता हूं कि वह अधिक ओवर करें: मोर्कल

भाषा नोमान शफीक

शफीक

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles