23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

चिनार कोर कमांडर ने अमरनाथ यात्रा से पहले घाटी में सुरक्षा की समीक्षा की

Newsचिनार कोर कमांडर ने अमरनाथ यात्रा से पहले घाटी में सुरक्षा की समीक्षा की

श्रीनगर, 18 जून (भाषा) सेना की चिनार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव ने बुधवार को कश्मीर घाटी में सुरक्षा और सैनिकों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की।

ये सुरक्षा समीक्षा दक्षिण कश्मीर में पवित्र गुफा मंदिर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा की शुरुआत से दो सप्ताह पहले की गई है। अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई को शुरू होगी और नौ अगस्त को समाप्त होगी।

श्रीनगर स्थित इस रणनीतिक कोर ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट किया, ‘‘चिनार कोर के कमांडर ने उत्तर और दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा तंत्र और परिचालन तैयारियों की समीक्षा की तथा निरंतर सतर्कता की आवश्यकता पर बल दिया।’’

इसमें कहा गया कि कोर कमांडर ने सैनिकों के समर्पण की सराहना की तथा इस बात पर जोर दिया कि सतर्कता और तत्परता मिशन के लिए महत्वपूर्ण हैं।

भाषा शफीक माधव

माधव

See also  उप्र: नेपाल से लगे जिलों में योगी के निर्देश पर अवैध निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण कार्रवाई की जा रही

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles