29.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

‘बिजली कटौती’ के खिलाफ आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

News‘बिजली कटौती’ के खिलाफ आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

लखनऊ, 18 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में ‘‘बिजली कटौती’’ के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया।

‘आप’ द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक लखनऊ में प्रांतीय अध्यक्ष विनय पटेल की मौजूदगी और जिला अध्यक्ष इरम रिजवी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य भवन चौराहे पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।

पटेल ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि प्रदेश में लगातार महंगी हो रही बिजली और उस पर ‘‘घंटों बिजली की कटौती’’ की मार झेल रही प्रदेश की जनता पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जनता की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बिजली कटौती के कारण आम आदमी और किसान बेहद परेशान हैं।’’

‘आप’ नेता ने आरोप लगाया, ‘‘राजधानी लखनऊ में 10 से 12 घंटे तक बिजली की कटौती की जा रही है। इसके कारण आम आदमी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों का पढ़ाई करना मुश्किल हो गया है, घरों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है और व्यावसायिक गतिविधियां भी ठप हो रही हैं।’’

आम आदमी पार्टी ने लखनऊ के अलावा मेरठ, वाराणसी, गाजीपुर, पीलीभीत, मिर्जापुर, गाजियाबाद, सुलतानपुर, कानपुर नगर, बस्ती, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, अलीगढ़, फिरोजाबाद, आगरा, भदोही, मुजफ्फरनगर, एटा, झांसी, गोंडा, बरेली, अमेठी सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया।

पार्टी ने सरकार से मांग की है कि बिजली कटौती के मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई करे, जिससे आम जनता को निर्बाध 24 घंटे बिजली मिल सकें।

यह भी मांग की गई कि सरकार गलत मीटर रीडिंग को लेकर कंपनियों की मनमानी पर सख्ती से कदम उठाए और इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे।

See also  स्वदेशी जागरण मंच विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने के लिए चलाएगा अभियान

भाषा सलीम खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles