28.4 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

मुश्फिकुर रहीम के 163 रन, बांग्लादेश के नौ विकेट पर 484 रन

Newsमुश्फिकुर रहीम के 163 रन, बांग्लादेश के नौ विकेट पर 484 रन

गॉल (श्रीलंका), 18 जून (एपी) बांग्लदेश ने अनुभवी मुश्फिकुर रहीम के शतक की बदौलत श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के बारिश से प्रभावित दूसरे दिन पहली पारी में नौ विकेट पर 484 रन बना लिए।

टेस्ट में यह बांग्लादेश का श्रीलंका के खिलाफ चौथा सबसे बड़ा स्कोर है।

मुश्फिकुर ने आठ घंटे से ज्यादा समय तक 350 गेंद का सामना करते हुए 163 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने दो अहम भागीदारी निभाई। पहले उन्होंने कप्तान नजमुल हुसेन शांटो (148 रन) के साथ रिकॉर्ड 264 रन की साझेदारी की और फिर लिटन दास (90 रन) के साथ 149 रन की भागीदारी निभाई।

श्रीलंका के लिए असिथा फर्नांडो, मिलन रत्नायके और थारिंदु रत्नायके ने तीन तीन विकेट झटके।

एपी नमिता

नमिता

See also  हिमाचल: हमीरपुर उपभोक्ता फोरम ने अनुचित व्यापार के लिए जियोमार्ट पर 72,000 रुपये का जुर्माना लगाया

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles