23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

मंगलुरु में सड़क हादसे में युवा चिकित्सक की मौत

Newsमंगलुरु में सड़क हादसे में युवा चिकित्सक की मौत

मंगलुरु, 18 जून (भाषा) मंगलुरु में एक कार के डिवाइडर से टकरा जाने से उसमें सवार एक युवा चिकित्सक की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान केरल के अलाप्पुझा निवासी डॉ. मोहम्मद अमल (29) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, घटना मंगलवार रात करीब पौने 12 बजे नंतूर के पास तारेटोटा में राष्ट्रीय राजमार्ग-66 पर हुई जब डॉ. अमल नंतूर से पंपवेल की ओर जा रहे थे तभी सड़क पर फिसलन के कारण उन्होंने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

घटना के समय कार में डॉ. अमल के साथ उनकी महिला मित्र भी थीं।

पुलिस ने बताया कि डॉ. अमल को गंभीर चोटें आईं और अस्पताल ले जाने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया, जबकि उनकी महिला मित्र को मामूली चोटें आई हैं जिनका उपचार जारी है।

पुलिस के मुताबिक कादरी यातायात पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है।

भाषा इन्दु खारी सुरभि

सुरभि

See also  Achintya Rajawat Leads in Dinesh Soi's Directorial Lights, Camera, Lies, Now Streaming on Amazon Prime Video.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles