टाटा समूह के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना के लिए ‘माफी’ मांगी

0
20

मुंबई, 18 जून (भाषा) टाटा संस और एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने पिछले सप्ताह अहमदाबाद में हुई भीषण विमान दुर्घटना के लिए बुधवार को ‘माफी’ मांगी, जिसमें 270 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

चंद्रशेखरन ने एयर इंडिया के विमान की दुर्घटना के बारे में ‘टाइम्स नाउ’ चैनल के साथ विशेष बातचीत में कहा, ‘‘यह एक बेहद मुश्किल स्थिति है, जहां मेरे पास मृतकों के परिवारों को सांत्वना देने के लिए कोई शब्द नहीं हैं।’’

एयर इंडिया का अहमदाबाद से लंदन की उड़ान पर रवाना हुआ विमान 12 जून को अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान में चालक दल समेत 242 लोग सवार थे। विमान के एक मेडिकल कॉलेज के परिसर में गिरने से भी कुछ लोग मारे गए।

चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘मुझे बेहद अफसोस है कि यह दुर्घटना टाटा द्वारा संचालित एयरलाइन में हुई। और इसका मुझे बहुत दुख है। हम इस समय केवल इतना कर सकते हैं कि हम परिवारों के साथ रहें, उनके दुख में साथ दें। हम इस समय और उसके बाद भी उनका समर्थन करने के लिए सब कुछ करेंगे।’’

चंद्रशेखरन को एक विज्ञप्ति में यह कहते हुए उद्धृत किया गया है।

उन्होंने इस दुर्घटना के कारण और एयर इंडिया को किसी प्रारंभिक निष्कर्ष की जानकारी के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘जांच पूरी होने तक इंतज़ार करना होगा।’’

विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और डीजीसीए ने एक समिति भी नियुक्त की है।

चंद्रशेखरन ने कहा कि प्रारंभिक निष्कर्षों में से कुछ के सामने आने में एक महीना लग सकता है। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान एआई-171 का इतिहास साफ-सुथरा था।

See also  Intellipaat launches India's First DevSecOps Program with Generative & Agentic AI

चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘मानवीय भूल, एयरलाइन के बारे में अटकलें, इंजन, रखरखाव से लेकर सब तरह की अटकलें हैं। लेकिन अब तक मुझे जो पता है वह यह है कि इस विशेष विमान का इतिहास साफ है। दायां इंजन मार्च, 2025 में लगाया गया एक नया इंजन था। बायां इंजन आखिरी बार 2023 में सर्विस किया गया था और दिसंबर, 2025 में इसकी अगली रखरखाव जांच होनी थी। दोनों इंजन का इतिहास साफ है।’’

इसके साथ ही टाटा संस के मुखिया ने इस विमान के दोनों पायलटों के पास भी उड़ान का शानदार अनुभव होने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सभी विशेषज्ञों ने बताया है कि ब्लैक बॉक्स और रिकॉर्डर निश्चित रूप से कहानी बताएंगे। इसलिए, हमें बस इसके लिए इंतजार करना होगा।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here