29.7 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपी की बुजुर्ग दादी की दिल का दौरा पड़ने से मौत

Newsराजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपी की बुजुर्ग दादी की दिल का दौरा पड़ने से मौत

कानपुर (उप्र), 18 जून (भाषा) शिलांग में इंदौर निवासी राजा रघुवंशी नामक कारोबारी की हत्या की साजिश रचने के मुख्य आरोपी राज कुशवाहा की बुजुर्ग दादी की बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

राज की दादी रामलली (74) की फतेहपुर जिले के गाजीपुर के रामपुर गांव में अपने घर पर मौत हो गई। उनके पति दरबारी सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि राजा रघुवंशी की हत्या में मुख्य आरोपी के तौर पर राज का नाम सामने आने के बाद से ही रामलली अपने पोते का बचाव कर रही थी।

सिंह ने बताया कि रामलली का दावा था कि राज निर्दोष है और उसे राजा रघुवंशी हत्याकांड में फंसाया गया है। राज का नाम सोनम के प्रेमी के तौर पर सामने आया था।

सिंह ने कहा, ‘हमें पता चला कि राज का इंदौर की सोनम रघुवंशी के साथ प्रेम संबंध था।’ सोनम की शादी राजा रघुवंशी से हुई थी, जिसकी उसने कथित तौर पर राज और अन्य लोगों की मदद से हत्या कर दी थी।

करीब एक सप्ताह पहले रामलली मीडिया के सामने आईं थी और अपने पोते को निर्दोष बताते हुए उसका बचाव किया था।

रामलली ने कहा था, ‘राज का कभी किसी से संबंध नहीं रहा। सोनम ने अपने पति की हत्या करवा दी और राज को इसमें घसीट रही है।’

राजा रघुवंशी हत्याकांड पर जवाब देते हुए रामलली ने कहा था कि वे बहुत बड़े ताकतवर लोग हैं, वे कुछ भी कर सकते हैं।

राज इंदौर के गोविंद नगर खर्चा क्षेत्र में रहने वाली सोनम के परिवार के फर्नीचर शीट कारखाने में अकाउंटेंट के तौर पर काम करता था। पिछली 11 मई को इंदौर में शादी के बाद राजा रघुवंशी और सोनम हनीमून के लिए मेघालय के शिलांग गए थे। वे 23 मई को नोंगरियाट गांव में एक होमस्टे से चेक आउट करने के कुछ घंटों बाद गायब हो गए थे जहां से दो जून को राजा का शव मिला था।

See also  महाराष्ट्र:विस चुनाव से पहले 6.94 करोड़ रुपये के ग्रामीण कार्यों के लिए जारी फर्जी आदेश की जांच शुरू

भाषा सं सलीम रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles