13.6 C
Jaipur
Sunday, December 14, 2025

कल्पतरु लिमिटेड का आईपीओ 24 जून को खुलेगा, मूल्य दायरा 387-414 रुपये प्रति शेयर

Newsकल्पतरु लिमिटेड का आईपीओ 24 जून को खुलेगा, मूल्य दायरा 387-414 रुपये प्रति शेयर

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) रियल एस्टेट डेवलपर कल्पतरु लिमिटेड ने अपने 1,590 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 387-414 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, आईपीओ 24 जून को खुलेगा और 26 जून का संपन्न होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 23 जून को बोली लगा पाएंगे।

आईपीओ पूरी तरह से 1,590 करोड़ रुपये के नए शेयर पर आधारित है जिसमें बिक्री पेशकश (ओएफएस) का कोई घटक शामिल नहीं है।

मुंबई स्थित कंपनी ने ऋण के भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए आईपीओ से हासिल राशि का इस्तेमाल करने का प्रस्ताव रखा है।

कल्पतरु लिमिटेड, महाराष्ट्र के मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में एक प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर है और एमएमआर के सभी सूक्ष्म बाजारों में मौजूद है। इसके अलावा पुणे (महाराष्ट्र), हैदराबाद (तेलंगाना) और नोएडा (उत्तर प्रदेश) में भी इसकी परियोजनाएं हैं।

भाषा निहारिका

निहारिका

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles