नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 जून को बिहार के मरहौरा कारखाने में निर्मित रेल इंजन को गिनी गणराज्य को निर्यात किए जाने को हरी झंडी दिखाएंगे। रेल मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बुधवार को कहा, ’20 जून 2025 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गिनी गणराज्य को निर्यात किए जाने वाले पहले लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाएंगे।’
मरहोरा सुविधा तीन वर्षों में अफ्रीका के गिनी में सिमफेर की सिमंडौ लौह अयस्क परियोजना के लिए 3,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 150 इंजनों की आपूर्ति करेगी।
कुमार के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में 37 इंजन, अगले वित्त वर्ष में 82 तथा तीसरे वर्ष में शेष 31 इंजनों की आपूर्ति की जाएगी।
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा