दुबई, 19 जून (एपी) ईरान ने इजराइल को निशाना बनाकर बृहस्पतिवार सुबह मिसाइल हमले किए और इस दौरान एक चिकित्सकीय इमारत पर भी ‘‘सीधा हमला’’ किया गया।
हमले को लेकर विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन अग्निशमन कर्मियों ने कहा कि ऐसा लगता है कि चिकित्सकीय इमारत और कुछ अपार्टमेंट इमारतों को निशाना बनाया गया है।
इस बात की तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी कि इन हमलों में कोई हताहत हुआ है या नहीं।
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब इजराइल ने ईरान के अराक भारी जल रिएक्टर पर हमला किया है।
एपी सिम्मी मनीषा
मनीषा