29.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

“राहुल बोले– करुण नायर की वापसी प्रेरणादायक, टीम में उनकी जगह बननी ही चाहिए थी”

News"राहुल बोले– करुण नायर की वापसी प्रेरणादायक, टीम में उनकी जगह बननी ही चाहिए थी"

लीड्स, 19 जून (भाषा) सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल शुक्रवार से यहां इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में करुण नायर की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी से काफी उत्साहित हैं और उनको उम्मीद है कि वह अपने इस करीबी दोस्त के साथ लंबे समय तक देश की तरफ से खेलेंगे।

नायर और राहुल, दोनों 33 साल के हैं और बचपन से ही एक साथ आयु वर्ग की क्रिकेट खेलते आए हैं और दोनों करीबी दोस्त हैं। राहुल जहां भारतीय टीम का अभिन्न अंग रहे हैं वही नायर को टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने के बावजूद आठ साल तक टीम से बाहर रखा गया।

राहुल ने आईपीएल की अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स की मीडिया टीम से कहा, ‘‘हमने 11 साल की उम्र में एक साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया था और तब से हम इस सफर पर हैं। हम दोनों के जीवन में उतार-चढ़ाव आए। उसे मौका मिला, उसने तिहरा शतक बनाया और इसके बाद कई कारणों से उसे मुश्किल समय का सामना करना पड़ा।’’

उन्होंने घरेलू क्रिकेट में नायर के शानदार प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘लेकिन उसने पिछले दो-तीन वर्षों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह उल्लेखनीय है। उसने काफी मुश्किलों का सामना किया और भारतीय टीम में वापसी करने में सफल रहा। मुझे उम्मीद है कि हम दोनों लंबे समय तक भारतीय टीम की तरफ से खेलेंगे’’

राहुल ने फिर से कहा कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला में विराट कोहली और रोहित शर्मा की कमी खलेगी। इन दोनों ने पिछले महीने टेस्ट से संन्यास ले लिया था।

See also  कांग्रेस ने ‘वोट चोरी’ के खिलाफ पंजीकरण और डिजिटल मतदाता सूची की मांग का अभियान शुरू किया

उन्होंने कहा, ‘‘विराट और रोहित पिछले एक दशक से भारतीय क्रिकेट के स्तंभ रहे हैं और उनका न होना बहुत बड़ी कमी होगी। अपने अब तक के पूरे करियर में मैं कभी ऐसी भारतीय टीम में नहीं खेला, जिसमें विराट या रोहित न हों।’’

भाषा

पंत

पंत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles