26.3 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

पश्चिम बंगाल: कालीगंज उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 45.23% मतदान, शांतिपूर्ण माहौल; कांग्रेस-टीएमसी में आरोप-प्रत्यारोप

Newsपश्चिम बंगाल: कालीगंज उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 45.23% मतदान, शांतिपूर्ण माहौल; कांग्रेस-टीएमसी में आरोप-प्रत्यारोप

(तस्वीर सहित)

कालीगंज, 19 जून (भाषा) पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार को अपराह्न एक बजे तक 45.23 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान अभी तरह शांतिपूर्ण रहा है और निर्वाचन क्षेत्र से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली।

एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मतदान शांतिपूर्ण रहा। निर्वाचन क्षेत्र में और इसके आसपास कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है।’’

निर्वाचन क्षेत्र में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय बलों की 14 कंपनी को तैनात किया गया है। मतदान शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।

इस बीच, एक मतदान केंद्र पर उस समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई जब कांग्रेस ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उसके मतदान एजेंट को जबरन हटा दिया। सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप से इनकार किया है।

तृणमूल कांग्रेस के विधायक नसीरुद्दीन अहमद का फरवरी में अचानक निधन होने के कारण इस सीट पर उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी। उनकी बेटी अलीफा तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आशीष घोष को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार काबिल उद्दीन शेख मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के समर्थन के साथ मैदान में हैं।

भाषा सिम्मी नरेश

नरेश

See also  Aryann Khokha’s eNalanda & Dronashala: Empowering Underprivileged Children with Confidence, Skills, and Curiosity

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles