27.9 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

होशियारपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, तीन अज्ञात हमलावर फरार

Newsहोशियारपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, तीन अज्ञात हमलावर फरार

होशियारपुर, 19 जून (भाषा) होशियारपुर के शाहपुर घाटा गांव के समीप मोटरसाइकिल सवार अज्ञात तीन हमलावरों ने एक युवक की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

होशियारपुर के पुलिस अधीक्षक (जांच) डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि सेहवान गांव का निवासी आर्यन (20) बुधवार को अपने रिश्तेदार नवीन कुमार (27) के साथ लुधियाना से लौट रहा था।

पुलिस ने बताया कि दोनों अपनी दुकान के लिए कपड़े खरीदकर कार से जा रहे थे। इस दौरान नवीन को उल्टी होने लगी और उसकी तबीयत खराब होने के कारण वे कुछ देर के लिए रास्ते में ही रुक गए।

जैसे ही वह गाड़ी से बाहर निकला, मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश लोगों ने कार के अंदर बैठे आर्यन पर गोलियां चला दीं, जो उसके सिर और सीने में लगीं।

अधिकारी ने बताया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हमला करने के तुरंत बाद आरोपी फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि अर्यान के शव को पोस्टमोर्टम के लिए गढ़शंकर सिविल अस्पताल ले जाया गया।

इस बीच, गढ़शंकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

See also  True Power's ₹100 Crore Solar Factory in Barabanki to Ignite Uttar Pradesh’s Green Revolution

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles