27.2 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

“मंगलुरु के नावूर गांव में पारिवारिक विवाद ने लिया खौफनाक मोड़, पति-पत्नी दोनों की मौत”

News"मंगलुरु के नावूर गांव में पारिवारिक विवाद ने लिया खौफनाक मोड़, पति-पत्नी दोनों की मौत"

बंटवाल (मंगलुरु), 19 जून (भाषा) कर्नाटक के मंगलुरु के बंटवाल ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र में बीती रात एक व्यक्ति ने मामूली विवाद के बाद अपनी पत्नी की कथित रूप से गला घोंट कर हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि यह घटना बंटवाल ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र के नावूर गांव में बुधवार रात हुई।

विज्ञप्ति के अनुसार तिम्मप्पा राम मूत्या (52) का अपनी पत्नी जयंती (45) के साथ किसी मामूली बात पर झगड़ा हो गया और यह विवाद इतना बढ़ गया कि तिम्मप्पा ने जयंती की गला घोंट कर हत्या कर दी।

इसमें कहा गया है कि पत्नी की हत्या करने के बाद तिम्मप्पा ने घर में फांसी लगा ली। मृतक जयंती की बहन सुजाता की शिकायत के आधार पर बंटवाल ग्रामीण पुलिस थाने में तिम्मप्पा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

वहीं तिम्मप्पा के बड़े भाई विश्वनाथ (55) की शिकायत पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत अप्राकृतिक मृत्यु की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

भाषा इन्दु नरेश अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles