26.6 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

“नीरज बनाम वेबर: पेरिस डायमंड लीग में होगा रोमांचक मुकाबला”

News"नीरज बनाम वेबर: पेरिस डायमंड लीग में होगा रोमांचक मुकाबला"

पेरिस, 19 जून (भाषा) नब्बे मीटर की बाधा पार कर चुके दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा की नजरें सत्र के पहले बड़े खिताब पर होगी जब वह शुक्रवार को यहां सितारों से भरी पेरिस डायमंड लीग में भारत की चुनौती पेश करेंगे ।

डायमंड लीग के दूसरे चरण में भालाफेंक स्पर्धा में चोपड़ा के साथ जर्मनी के जूलियन वेबर, दो बार के विश्व चैम्पियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स भी आठ दावेदारों में होंगे । इनमें से पांच 90 मीटर का आंकड़ा छू चुके हैं ।

वेबर ने 16 मई को दोहा डायमंड लीग में चोपड़ा को हराया था जिसमें चोपड़ा ने 90 मीटर से ऊपर का थ्रो फेंका था । वेबर ने आखिरी थ्रो 91 . 06 मीटर का फेंककर पहला स्थान हासिल किया । चोपड़ा 90 . 23 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे ।

31 वर्ष के वेबर ने 23 मई को पोलैंड में जानुज कुसोसिंकी मेमोरियल स्पर्धा में भी चोपड़ा को हराया था । वेबर ने 86 . 12 मीटर और चोपड़ा ने 84 . 14 मीटर का थ्रो फेंका था ।

पीटर्स दोनों में तीसरे स्थान पर रहे थे ।

पेरिस में चोपड़ा की नजरें वेबर से पिछली दोनों हार का बदला चुकता करने की होगी । वह डायमंड लीग के पेरिस चरण में आठ साल बाद खेलेंगे ।

उन्होंने पिछले साल ओलंपिक पर फोकस करने के लिये पेरिस डायमंड लीग में भाग नहीं लिया । पेरिस ओलंपिक में 89 . 45 मीटर के थ्रो के साथ उन्होंने रजत पदक जीता था । आखिरी बार उन्होंने 2017 में पेरिस डायमंड लीग में जूनियर विश्व चैम्पियन के तौर पर खेलकर पांचवां स्थान हासिल किया था ।

See also  Shy to Strong: The Art of Living Transforms Girls' Lives in Karnataka & Maharashtra

चोपड़ा और वेबर के अलावा पीटर्स भी 2022 में 90 मीटर की बाधा पार कर चुके हैं । कीनिया के 2015 विश्व चैम्पियन जूलियस येगो और त्रिनिदाद और टोबैगो के 2012 ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता केशोर्न वालकॉट भी 90 मीटर क्लब में शामिल हैं जिन्होंने 2015 में यह कारनामा किया था ।

इनके अलावा पेरिस डायमंड लीग में ब्राजील के लुईज मौरिशियो डा सिल्वा , मोलडोवा के एड्रियन मारडारे और फ्रांस के रेमी रूजेटे भी भाग लेंगे ।

पेरिस डायमंड लीग के बाद चोपड़ा 24 जून से चेक गणराज्य के ओस्ट्रावा में गोल्डन स्पाइक एथलेटिक्स मीट में भाग लेंगे । इसके बाद पांच जुलाई को बेंगलुरू में नीरज चोपड़ा क्लासिक खेलेंगे ।

भाषा

मोना नमिता

नमिता

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles