27 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने नीतिगत दर 4.25% पर बरकरार रखी

Newsबैंक ऑफ इंग्लैंड ने नीतिगत दर 4.25% पर बरकरार रखी

लंदन, 19 जून (एपी) ब्रिटेन के केंद्रीय बैंक ने ईरान-इजराइल संघर्ष से अनिश्चितता बढ़ने की आशंका के बीच नीतिगत ब्याज दर को दो साल के निचले स्तर 4.25 प्रतिशत पर बरकरार रखा है।

बैंक ऑफ इंग्लैंड की मौद्रिक नीति समिति ने बृहस्पतिवार को हुई बैठक में प्रमुख ब्याज दर को अपरिवर्तित रखने का फैसला किया।

समिति के नौ में से छह सदस्यों ने दर को स्थिर रखने के पक्ष में मत दिया जबकि तीन सदस्य 0.25 प्रतिशत की कटौती के पक्ष में थे।

ब्रिटेन में खुदरा मुद्रास्फीति 3.4 प्रतिशत है जो अब भी केंद्रीय बैंक के दो प्रतिशत के लक्ष्य से अधिक है। ऐसे में नीति-निर्माताओं ने पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने के संभावित असर को देखते हुए नीतिगत दर में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया। इसके अलावा अमेरिका के शुल्क वृद्धि को लेकर भी अनिश्चितता का माहौल है।

बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर एंड्रयू बेली ने कहा, ‘‘इस समय दुनिया बहुत ही अप्रत्याशित है।’’

रूस-यूक्रेन युद्ध के दुष्प्रभावों के चलते ब्रिटेन की रेपो दर 16 साल के उच्चस्तर 5.25 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। लेकिन ब्रिटिश केंद्रीय बैंक ने अगस्त, 2024 से इसमें कटौती का सिलसिला शुरू किया था।

एपी प्रेम

प्रेम अजय

अजय

See also  Local Operations and Regional Integration: Topband's India Facility Powers Ahead

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles