27 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

अहमदाबाद विमान दुर्घटना : फ्लाइट अटेंडेंट रोशनी सोंघरे का अंतिम संस्कार किया गया

Newsअहमदाबाद विमान दुर्घटना : फ्लाइट अटेंडेंट रोशनी सोंघरे का अंतिम संस्कार किया गया

ठाणे, 19 जून (भाषा) गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को एअर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वाली फ्लाइट अटेंडेंट रोशनी सोंघरे (27) का बृहस्पतिवार सुबह ठाणे जिले के उनके गृहनगर डोंबिवली में अंतिम संस्कार किया गया।

रोशनी के पिता राजेंद्र सोंघरे ने स्थानीय श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया।

डीएनए परीक्षण के माध्यम से पहचान की पुष्टि होने के बाद, बुधवार देर रात रोशनी के शव को परिवार को सौंप दिया गया।

एअर इंडिया के विशेष विमान से शव को मुंबई लाया गया, जहां से उसे डोंबिवली ले जाया गया। अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए उनके निवास पर लोगों का तांता लगा रहा।

अहमदाबाद के मेघाणी नगर क्षेत्र में एक मेडिकल छात्रावास परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान में चालक दल के 12 सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने और इसके बाद लगी आग में यात्रियों, चालक दल के सदस्यों और जमीन पर मौजूद लोगों सहित कुल 270 लोगों की मौत हो गई थी।

रोशनी की अगले साल मार्च में ठाणे निवासी मर्चेंट नेवी के अफसर के साथ शादी होनी थी।

परिवार के एक सदस्य ने बताया, ‘‘वह जीवन में नयी शुरुआत करने जा रही थी। हमारे कुछ सपने थे… जो अब टूट चुके हैं।’’

भाषा

शफीक पवनेश

पवनेश

See also  भरोसेमंद बिजली के लिए ऊर्जा भंडारण के साथ नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाए: मनोहर लाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles