27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

प्रधानमंत्री गोरखपुर के लिए दूसरी वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

Newsप्रधानमंत्री गोरखपुर के लिए दूसरी वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

गोरखपुर (उप्र), 19 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गोरखपुर के लिए दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को शुक्रवार को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे।

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को गोरखपुर जंक्शन के दौरे के दौरान यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह नई ट्रेन पाटलिपुत्र को मुजफ्फरपुर और नरकटियागंज के रास्ते गोरखपुर से जोड़ेगी। इससे क्षेत्र में कनेक्टिविटी को और बढ़ावा मिलेगा।

कुमार ने पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्टेशन परिसर, एकीकृत क्रू लॉबी, रनिंग रूम और अन्य यात्री सुविधाओं का व्यापक निरीक्षण किया। उन्होंने 500 करोड़ रुपये की ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना के तहत स्टेशन पुनर्विकास योजनाओं की भी समीक्षा की।

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने पुनर्विकास की गुणवत्ता और गति की प्रशंसा करते हुए कहा कि दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म वाला गोरखपुर जंक्शन यात्री सुविधा के मामले में भी अग्रणी बनने के लिए तैयार है।

कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में 2025-26 के लिए उत्तर प्रदेश में रेलवे के विकास के लिए 19 हजार 858 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड बजट आवंटन का जिक्र किया और कहा कि ‘अमृत भारत’ योजना के तहत राज्य के 157 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है जिनमें पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्र के 58 स्टेशन भी शामिल हैं।

उन्होंने खलीलाबाद-बहराइच कॉरिडोर और डोमिनगढ़ और कुसम्ही के बीच दोहरीकरण कार्य सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश में नई रेलवे लाइनों के निर्माण जैसी प्रमुख क्षमता विस्तार परियोजनाओं पर भी ताजा जानकारी प्रदान की।

भाषा सं सलीम नोमान

नोमान

नोमान

See also  तेलंगाना स्थापना दिवस पूरे राज्य में धूमधाम से मनाया गया; राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी बधाई

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles