24.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

दिल्ली के गृह मंत्री ने कांवड़ यात्रा से पहले तैयारियों की समीक्षा की

Newsदिल्ली के गृह मंत्री ने कांवड़ यात्रा से पहले तैयारियों की समीक्षा की

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने अगले महीने शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए बृहस्पतिवार को एक बैठक की।

बैठक के बाद सूद ने कहा कि दिल्ली के लोगों को असुविधा पहुंचाए बगैर श्रद्धालु अपनी आस्था का पालन कर सकें ये सुनिश्चित किए जाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

उन्होंने पत्रकारों को बताया, ‘‘अग्निशमन विभाग, पुलिस, दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड, बिजली विभाग और दिल्ली नगर निगम के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि कांवड़ यात्रियों को सुचारू रूप से आगे बढ़ने में सक्षम बनाया जाए और दिल्ली के लोगों को भी असुविधा न हो।’’

सूद ने कहा कि सत्ता में आने के बाद सरकार का यह पहला बड़ा आयोजन होगा।

कांवड़ यात्रियों की अपेक्षित संख्या के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पुलिस पड़ोसी राज्यों के साथ समन्वय कर आंकड़े जुटाएगी।

इस सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घोषणा की थी कि कांवड़ समितियों की समस्याओं का समाधान एकल खिड़की प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि सरकार ‘शिव भक्तों’ की सभी सुविधाओं का ध्यान रखेगी।

कांवड़ यात्रा उत्तर भारत की सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक परंपराओं में से एक है, जिसमें लाखों भक्त सावन के महीने में शिव मंदिरों में चढ़ाने के लिए हरिद्वार, गंगोत्री और अन्य पवित्र स्थानों से गंगा का पवित्र जल इकट्ठा करते हैं।

हर साल हजारों कांवड़ यात्री अन्य राज्यों के लिए आने-जाने में दिल्ली से गुजरते हैं।

See also  “Ishaara Samajh Le”: A Musical Call for Celebrations with Magic Moments & Kriti Sanon

भाषा यासिर माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles