26.6 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

दिल्ली से तस्करी कर श्रीनगर लाई गईं दो लड़कियों को बचाया गया

Newsदिल्ली से तस्करी कर श्रीनगर लाई गईं दो लड़कियों को बचाया गया

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) दिल्ली से तस्करी कर जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में ले जाकर घरेलू सहायिका के रूप में काम करने के लिए मजबूर की गईं दो लड़कियों को बचा लिया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि 13 और 15 साल की ये लड़कियां 23 दिसंबर 2024 को लापता हो गईं थीं।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) हरेश्वर वी. स्वामी ने बताया, ‘‘इन लड़कियों में से एक की मां ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उनकी बेटी और बेटी की सहेली को आखिरी बार 22 दिसंबर को राजीव नगर में उनके घर के बाहर खेलते हुए देखा गया था। शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 137 (2) (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया गया था।’’

पुलिस ने बताया कि लड़कियों की बरामदगी में मदद के लिए उनके बारे में सूचना देने पर ढाई हजार रुपये इनाम भी घोषित किया गया था।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा शुरू की गई जांच 17 अप्रैल को मानव तस्करी निरोधक इकाई को सौंपी गई और उसे श्रीनगर में सक्रिय एक मोबाइल नंबर के सबूत मिले।

पुलिस ने बताया कि संयुक्त छापेमारी में श्रीनगर के एक घर में घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही लापता लड़कियों में से एक को बचा लिया गया।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के अनुसार, पूछताछ के दौरान लड़की ने बताया कि उस दिन वे रास्ता भटक गए थे और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास पहुंच गए थे, जहां एक व्यक्ति उनसे मिला और उसने उन्हें नौकरी और पैसे दिलाने का वादा किया।

See also  प्रधानमंत्री मोदी का पटना में रोड शो

स्वामी ने बताया कि बाद में वह उन्हें श्रीनगर ले गया और एक एजेंट को सौंप दिया, जिसने उन्हें घरेलू सहायिका के रूप में अलग-अलग घरों में रख लिया।

इसके बाद, दूसरी लड़की को भी श्रीनगर में दूसरे स्थान से बरामद कर बचाया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें तस्करी करने वाले व्यक्ति और उन्हें काम पर रखने वाले एजेंट की पहचान करने के लिए आगे की जांच की जा रही है।

भाषा यासिर माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles