26.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

कीव पर मिसाइल हमला: जेलेंस्की बोले– रूस युद्धविराम नहीं, हिंसा चाहता है

Newsकीव पर मिसाइल हमला: जेलेंस्की बोले– रूस युद्धविराम नहीं, हिंसा चाहता है

कीव, 20 जून (एपी) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को कहा कि कीव के नौ मंजिला अपार्टमेंट पर रूसी मिसाइल हमला इस बात का संकेत है कि युद्धविराम के लिए मास्को पर अधिक दबाव डाले जाने की जरूरत है।

कीव सैन्य प्रशासन के प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने बताया कि मंगलवार सुबह कीव पर ड्रोन और मिसाइल से किया गया हमला इस वर्ष राजधानी पर हुआ सबसे घातक हमला है। इस हमले में 28 लोग मारे गए और 142 अन्य घायल हो गए।

जेलेंस्की ने राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख आंद्रेई यरमक और आंतरिक मंत्री इगोर क्लिमेंको के साथ बृहस्पतिवार सुबह कीव के सोलोमिंस्की जिले में स्थिति इमारत का दौरा किया और वहां हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

जेलेंस्की ने सोशल मीडिया मंच ‘टेलीग्राम’ पर अपने संदेश में लिखा, ‘‘यह हमला दुनिया को यह दिखाता है कि कि रूस युद्धविराम को स्वीकार नहीं करता और हत्या का विकल्प चुनता है।’’

उन्होंने साथ ही रूस पर दबाव डालने के लिए तैयार यूक्रेन के सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने 440 से अधिक ड्रोन और 32 मिसाइलें दागीं जो 24 फरवरी 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद से सबसे बड़ा हमला है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तत्काल 30 दिन के युद्धविराम के प्रस्ताव को प्रभावी रूप से अस्वीकार कर दिया है। रूस ने यूक्रेन के लामबंदी संबंधी प्रयास को रोकने तथा पश्चिमी हथियारों की आपूर्ति पर रोक लगाने की शर्त रखी है।

हाल के हफ़्तों में रूस ने शहरी रिहायशी इलाकों पर लंबी दूरी के हमले तेज कर दिए हैं। लेकिन बुधवार को पुतिन ने इस बात से इनकार किया कि उनकी सेना ने ऐसे ठिकानों पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि हमले ‘‘सैन्य ठिकानों पर थे, रिहायशी इलाकों पर नहीं।’’

See also  शीर्ष वरीय लेवान पेंटसुलिया ने भावन कोला के हराया

पुतिन ने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियों के संवाददाताओं से कहा कि वह जेलेंस्की के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं, साथ ही उन्होंने यह आरोप दोहराया कि जेलेंस्की का कार्यकाल पिछले वर्ष समाप्त हो गया है इसलिए यूक्रेनी नेता ने वैधता खो दी है। वहीं यूक्रेन और उसके सहयोगी देशों ने इस आरोप को खारिज किया है।

एपी शोभना मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles