29.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

मेस्सी का जादू बरकरार, फ्री किक गोल से इंटर मियामी की दमदार जीत

Newsमेस्सी का जादू बरकरार, फ्री किक गोल से इंटर मियामी की दमदार जीत

अटलांटा (अमेरिका), 20 जून (एपी) स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए क्लब विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में अपना पहला गोल फ्री किक पर किया, जिससे इंटर मियामी ने दो बार के यूरोपीय चैंपियन पोर्टो पर 2-1 से जीत हासिल की।

इंटर मियामी की टीम मध्यांतर तक 1-0 से पीछे थी, लेकिन टेलास्को सेगोविया ने दूसरे हाफ के दो मिनट बाद मार्सेलो वीगन्डट के क्रॉस पर गोल करके स्कोर बराबर कर दिया।

इसके बाद अर्जेंटीना के 37 वर्ष के खिलाड़ी मेस्सी का जादू देखने को मिला। उन्होंने फ्री किक पर खूबसूरत गोल करके फिर से यह साबित कर दिया कि उन्हें दुनिया के सबसे महानतम खिलाड़ियों में क्यों गिना जाता है।

इससे पहले पुर्तगाल के क्लब को वीडियो समीक्षा प्रणाली के जरिए शुरू में ही पेनल्टी किक मिली जिसे सामू ओमोरोदियन ने गोल में बदला।

इन दोनों टीमों ने ग्रुप ए का अपना पहला मैच गोलरहित बराबर खेला था।

एपी

पंत

पंत

पंत

See also  वोट चोरी को लेकर चुनाव आयोग पर राहुल गांधी ने फिर उठाए सवाल, कहा- वोट चोरी का नया हथियार है SIR

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles