26.6 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

“बिजनौर में रोडवेज बस की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत”

News"बिजनौर में रोडवेज बस की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत"

बिजनौर (उप्र), 20 जून (भाषा) बिजनौर में उत्तर प्रदेश रोडवेज बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अफजलगढ़ थाना प्रभारी सुमित राठी ने बताया कि दुर्घटना बृहस्पतिवार रात जिकरीवाला बाईपास के पास हुई, जब गोवर्धनपुर नवका गांव के निवासी शाकिर के बेटे अरमान (22) और फहीम (23) मेला देखने जा रहे थे।

एक अधिकारी ने बताया कि उनकी मोटरसाइकिल रोडवेज बस से टकरा गई। हादसे में घायल हुए अरमान और फहीम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

भाषा सं जफर मनीषा

मनीषा

See also  निसार मिशन 90 दिन के महत्वपूर्ण कमीशनिंग चरण में पहुंचा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles