27.2 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

“पुरुलिया में ट्रक-कार की टक्कर में 9 की मौत, शादी से लौट रहे थे सभी लोग”

News"पुरुलिया में ट्रक-कार की टक्कर में 9 की मौत, शादी से लौट रहे थे सभी लोग"

पुरुलिया (बंगाल), 20 जून (भाषा) पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में शुक्रवार सुबह एक ट्रक और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के बलरामपुर पुलिस थाने के अंतर्गत नामशोल गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-18 पर सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई।

बलरामपुर पुलिस थाने के प्रभारी सौम्यदीप मलिक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘राजमार्ग पर एक एसयूवी और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें चार पहिया वाहन में सवार सभी नौ लोगों की मौत हो गयी।’’

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाले लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे।

वे पुरुलिया में बड़ाबाजार पुलिस थाना क्षेत्र के तहत अदाबना गांव से पड़ोसी झारखंड राज्य के नीमडीह पुलिस थाना क्षेत्र के तिलेटांड में जा रहे थे तभी यह दुर्घटना हो गयी।

पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एसयूवी के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोग और आपात कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और कार में सवार लोगों को नजदीकी प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उन सभी को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि तेज गति से गाड़ी चलाने और लापरवाही की वजह से हादसा हुआ होगा।

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles