28.7 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

राजस्थान में मानसून की बारिश जारी, बिजोलिया में सबसे अधिक 114 मिमी बारिश दर्ज

Newsराजस्थान में मानसून की बारिश जारी, बिजोलिया में सबसे अधिक 114 मिमी बारिश दर्ज

जयपुर, 20 जून (भाषा) दक्षिण पश्चिम मानसून के सक्रिय होने से राजस्थान में अनेक जगह शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक के 24 घंटों में हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान सबसे अधिक 114 मिलीमीटर बारिश बिजोलिया (भीलवाड़ा) में हुई। वहीं फुलेरा (जयपुर), रामगंजमंडी (कोटा), शाहपुरा (भीलवाड़ा), दानपुर (बांसवाड़ा) में 110 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा भी अनेक स्थानों पर 10 से लेकर 90 मिलीमीटर तक बारिश हुई।

वहीं बृहस्पतिवार को दिन में सबसे अधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उल्लेखनीय है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने इस बार अपने सामान्य समय से एक हफ्ते पहले बुधवार को राजस्थान में दस्तक दे दी।

मानूसन के प्रभाव से 20 जून को भी उदयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती है जबकि जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

भाषा पृथ्वी नरेश

नरेश

See also  उत्तर प्रदेश: श्रावस्ती में ‘अवैध’ मजार पर चला बुलडोजर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles