27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

“दयानिधि मारन ने भाई कलानिधि पर लगाए वित्तीय अपराध के गंभीर आरोप”

News"दयानिधि मारन ने भाई कलानिधि पर लगाए वित्तीय अपराध के गंभीर आरोप"

चेन्नई, 20 जून (भाषा) द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेता एवं लोकसभा सदस्य दयानिधि मारन ने अपने भाई कलानिधि मारन पर ‘‘वित्तीय अपराध’’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह सन टीवी एवं संबंधित कंपनियों की पूरी शेयरधारिता को उनकी मूल स्थिति में बहाल करें या कानूनी एवं नियामक की कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें।

दयानिधि मारन ने एक कानूनी नोटिस में आरोप लगाया है, ‘‘आप (कलानिधि) और आपके सहयोगियों ने अपने पेशेवर दायित्वों का जानबूझकर दुरुपयोग कर कई सुनियोजित और समन्वित वित्तीय अपराध किए हैं।’’

उन्होंने नोटिस में आरोप लगाया कि इस तरह के कृत्य उच्चतम स्तर के सफेदपोश अपराध हैं और इनसे संबंधित कंपनियों के वैध हितधारकों को अपूरणीय नुकसान हुआ है।

यह कानूनी नोटिस कलानिधि मारन एवं उनकी पत्नी कावेरी कलानिधि और छह अन्य लोगों को भेजा गया। नोटिस के अनुसार, ये छह लोग कलानिधि और उनकी पत्नी के ‘‘करीबी सहयोगी’’ हैं।

इस बीच, सन टीवी ने कहा कि यह ‘‘कथित मामला 22 साल पुराना है, जब कंपनी एक निजी लिमिटेड कंपनी थी।’’

कंपनी ने बीएसई को दी गई सूचना में कहा, ‘‘लेखों में कथित रूप से दिए गए बयान गलत, भ्रामक, अटकलबाजी वाले, मानहानिकारक हैं और तथ्यों या कानून द्वारा समर्थित नहीं हैं। हम यह सूचित करना चाहते हैं कि सभी कार्य कानूनी बाध्यताओं के अनुसार किए गए हैं और कंपनी को सार्वजनिक बनाने से पहले संबंधित मध्यस्थों ने इनकी विधिवत जांच की थी।’’

भाषा

सिम्मी मनीषा

मनीषा

See also  राजस्थान स्कूल भवन हादसा: राहुल गांधी ने मामले की जांच एवं दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles