25.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: अर्टिगा-बस की भिड़ंत में दरोगा की मौत, छह घायल

Newsएक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: अर्टिगा-बस की भिड़ंत में दरोगा की मौत, छह घायल

उन्नाव (उप्र), 20 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पुलिस टीम को ले जा रही एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार और एक निजी बस के बीच टक्कर होने से 35-वर्षीय एक उपनिरीक्षक की मौके पर ही मौत हो गई और छह घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को यह दुर्घटना सुबह करीब छह बजे बांगरमऊ थाना क्षेत्र में ‘किलोमीटर संख्या 238’ के पास हुई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि अमेठी पुलिस की टीम एक लापता लड़की को लेकर लौट रही थी। कार में पुलिसकर्मी और लड़की के परिवार के सदस्य भी सवार थे।

उन्होंने बताया कि हादसे में उपनिरीक्षक मंजीत सिंह की मौत हो गयी, जबकि हेड कांस्टेबल प्रदीप तिवारी के सिर में चोट लगी है, जिन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल ले जाया गया है।

कुमार ने बताया कि संतोष, पवन, धर्मेंद्र और दो महिलाओं समेत पांच अन्य को मामूली चोटें आईं हैं, जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है।

टक्कर के कारण अर्टिगा कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की गति बहुत तेज थी और बचावकर्मियों को सिंह का शव निकालने में 30 मिनट से अधिक का समय लगा, जो स्टीयरिंग और सीट के बीच फंसा हुआ था।

पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा बिहार में पंजीकृत क्षतिग्रस्त बस के यात्रियों को वैकल्पिक वाहनों से ले जाया गया है।

पुलिस ने बताया कि बस क्लीनर को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है और मालिक को सूचित कर दिया गया है।

See also  हरियाणा आपराधिक न्याय सुधार में अग्रणी राज्य बनकर उभरा: अधिकारी

भाषा सं जफर सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles