28.4 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विशाखापत्तनम में योग दिवस समारोह के लिए प्रधानमंत्री का स्वागत किया

Newsआंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विशाखापत्तनम में योग दिवस समारोह के लिए प्रधानमंत्री का स्वागत किया

(फाइल फोटो सहित)

अमरावती, 20 जून (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने विशाखापत्तनम के आरके बीच (समुद्र तट) पर 21 जून को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया।

नायडू ने कहा कि योग दिवस पर आंध्र प्रदेश में एक लाख से अधिक स्थानों पर दो करोड़ से अधिक लोग भाग लेंगे, जिससे यह आयोजन स्वास्थ्य और एकता के लिए एक ऐतिहासिक आंदोलन बन जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को विशाखापत्तनम के आरके बीच से भोगापुरम तक फैले 26 किलोमीटर लंबे गलियारे में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां तीन लाख से अधिक लोग एक साथ योग कर सकेंगे।

नायडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं योगांध्र 2025 के लिए विशाखापत्तनम के आरके बीच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक स्वागत करता हूं।’’

उन्होंने नागरिकों से इसमें भाग लेने और इस कार्यक्रम को वास्तव में यादगार बनाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों से अपील की कि वे अपने निकटतम स्थल ढूंढकर और बड़ी संख्या में भाग लेकर इस समारोह में शामिल हों।

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री नारा लोकेश ने विशाखापत्तनम में आंध्र विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान में सूर्य नमस्कार जैसे योग आसन करने वाले हजारों आदिवासी छात्रों के योग अभ्यास का निरीक्षण किया। हजारों लड़के और लड़कियों ने स्कूली पोशाक पहनकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच योग प्रशिक्षक द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन किया।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

See also  टाटा स्टील जुलाई में ब्रिटेन में ईएएफ परियोजना का निर्माण शुरू करने की योजना बना रही

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles