23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

नरेला बस डिपो का 27 जून को किया जाएगा उद्घाटन, 100 से अधिक और इलेक्ट्रिक बसें होंगी बेड़े का हिस्सा

Newsनरेला बस डिपो का 27 जून को किया जाएगा उद्घाटन, 100 से अधिक और इलेक्ट्रिक बसें होंगी बेड़े का हिस्सा

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में ‘चार्जिंग स्टेशन’ की सुविधा से लैस नरेला बस डिपो का 27 जून को उद्घाटन किया जाएगा, जिसके साथ शहर के बेड़े में 100 से अधिक इलेक्ट्रिक देवी बसें शामिल की जाएंगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि नरेला डिपो कार्बन उत्सर्जन को कम करते हुए सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क के विस्तार और आधुनिकीकरण के दिल्ली सरकार के मौजूदा प्रयासों का हिस्सा है।

एक अधिकारी ने बताया कि यह डिपो न केवल उत्तरी दिल्ली के बाहरी हिस्सों को सेवा प्रदान करेगा, बल्कि राजधानी के बढ़ते इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े के लिए एक महत्वपूर्ण चार्जिंग और रखरखाव केंद्र के रूप में भी काम करेगा।

उद्घाटन से पहले सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नरेला डिपो दिल्ली के सभी कोनों में समान रुप से स्वच्छ और कुशल आवागमन सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दो मई को 400 देवी (दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरकनेक्टर) बसों के पहले सेट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

देवी बसें छोटे मार्गों के लिए बनाई गई हैं, जो आंतरिक सड़कों को मुख्य सड़कों से जोड़ती हैं। प्रत्येक देवी बस में 23 सीट हैं, जिनमें से छह महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। बस में 13 खड़े यात्रियों के लिए जगह है।

भाषा राजकुमार माधव

माधव

See also  Mach Conferences & Events Limited Secures Seven High-Value Orders Across BFSI, Cement, and Auto Industries in the Last 15 Days, Reaffirming Its Leadership in the MICE Industry

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles