25.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

एनडीएमसी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लुटियंस दिल्ली में आठ स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करेगी

Newsएनडीएमसी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लुटियंस दिल्ली में आठ स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करेगी

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लुटियंस दिल्ली क्षेत्र के आठ प्रमुख स्थानों पर सामूहिक योग सत्रों का आयोजन करेगी।

शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ये कार्यक्रम सुबह छह बजे से आठ बजे तक ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ विषय पर आयोजित किए जाएंगे, जिसका उद्देश्य व्यक्तिगत कल्याण के साथ-साथ पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देना है।

बयान में बताया गया कि सामूहिक योग प्रोटोकॉल कार्यक्रम चाणक्यपुरी स्थित शांति पथ लॉन, लोदी गार्डन, तालकटोरा गार्डन, कर्तव्य पथ के दक्षिणी लॉन, न्यू मोती बाग स्थित आईएएस रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स, लक्ष्मीबाई नगर स्थित संजय झील, कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क और पंडारा पार्क में आयोजित किए जाएंगे।

एनडीएमसी ने आम जनता, अधिकारियों और स्थानीय निवासियों से इन योग सत्रों में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया है।

हर वर्ष 21 जून को मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, प्राचीन भारतीय परंपरा का उत्सव है, जो शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण को बढ़ावा देता है।

इस पहल का प्रस्ताव सबसे पहले वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में रखा था।

एनडीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि इन योग सत्रों का उद्देश्य नागरिकों को अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करने के लिए प्रेरित करना है। साथ ही यह भी संदेश देना है कि योग आंतरिक संतुलन और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कितना महत्वपूर्ण है।

भाषा राखी सुरेश

सुरेश

See also  खबर न्यायालय तमिलनाडु कल्याण योजनाएं

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles