27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

पुलिस ने जबरन वसूली के मामले में बीआरएस विधायक कौशिक रेड्डी को गिरफ्तार किया

Newsपुलिस ने जबरन वसूली के मामले में बीआरएस विधायक कौशिक रेड्डी को गिरफ्तार किया

हैदराबाद, 21 जून (भाषा) तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायक पदी कौशिक रेड्डी को वारंगल पुलिस ने शनिवार तड़के कथित जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हुजूराबाद से विधायक रेड्डी को यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय (आरजीआई) हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया और वारंगल ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोप है कि कौशिक रेड्डी ने एक खदान मालिक को धमकाया और उससे 25 लाख रुपये लिए तथा 50 लाख रुपये और मांगे। इस आरोप के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामा राव ने एक विज्ञप्ति में आरोप लगाया कि कौशिक रेड्डी के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं क्योंकि उन्होंने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की ‘‘अवैध गतिविधियों’’ और मंत्रियों तथा सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेताओं के भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं पर सवाल उठाया है।

रामा राव ने विधायक की बिना शर्त रिहाई की मांग की।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

See also  Visit Health Co-Founder Chetan Anand Recognized in Avendus-Hurun India U30 - List as One of the Nation’s Most Seasoned Healthcare Leaders Under 30

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles