25.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

बलिया में दहेज की मांग को लेकर नव विवाहिता की हत्या, ननद-जेठानी समेत तीन गिरफ्तार

Newsबलिया में दहेज की मांग को लेकर नव विवाहिता की हत्या, ननद-जेठानी समेत तीन गिरफ्तार

बलिया (उप्र), 21 जून (भाषा) बलिया जिले के मनियर थाना क्षेत्र में एक नव विवाहिता की कथित तौर पर दहेज की मांग को लेकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि शनिवार को मृतका की दो जेठानी और एक ननद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार मनियर थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में नरेंद्र चौहान की पत्नी सपना (22) का शुक्रवार को ससुराल के एक कमरे में पंखे के हुक में दुपट्टे के फंदे से लटका शव मिला।

मनियर थाना प्रभारी (एसओ) रत्नेश दूबे ने शनिवार को बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

एसओ ने बताया कि इस मामले में नव विवाहिता के नाना बब्बन चौहान की शिकायत पर पति नरेंद्र चौहान, ननद चम्पा देवी व दो जेठानियों पूजा देवी और रीना देवी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के काजीपुर निवासी संतोष चौहान की पुत्री सपना की शादी हिंदू रीति-रिवाज से दो मार्च 2025 को मनियर थाना के कोटवां गांव निवासी नरेंद्र चौहान के साथ हुई थी।

नाना बब्बन चौहान ने शिकायत में उल्लेख किया है, ‘‘मेरे दामाद संतोष चौहान ने अपनी क्षमता के अनुसार दहेज ससुराल पक्ष को दिया था। इसके बावजूद मेरी नतिनी से ससुराल पक्ष के लोग बुलेट एवं तीन लाख रुपये की मांग कर रहे थे। इसके लिए सपना को प्रताड़ित किया जाता था और जब हम लोगों ने दहेज देने में असमर्थता जताई तो उसकी हत्या कर दी गई और शव को पंखे के हुक में दुपट्टे के फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गयी।

See also  Bajaj Finance launches 'Loan Utsav' offer on doctor loan with cashback benefits up to Rs. 5,000

थाना प्रभारी के मुताबिक पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों ननद चम्पा देवी व दो जेठानियों पूजा देवी तथा रीना देवी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

भाषा सं आनन्द मनीषा सुरभि

सुरभि

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles