26.6 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

कलकत्ता विश्वविद्यालय के छात्रावास की छत गिरी, कोई हताहत नहीं

Newsकलकत्ता विश्वविद्यालय के छात्रावास की छत गिरी, कोई हताहत नहीं

कोलकाता, 21 जून (भाषा) कलकत्ता विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास के एक कमरे की छत शनिवार तड़के गिर गई। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

करीब 150 वर्ष पुराने इस छात्रावास में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों की छात्राएं रहती हैं।

कलकत्ता विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार देबाशीष दास ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “छत का एक हिस्सा कमरे में छात्राओं के बिस्तर पर गिर गया। हमने छात्रावास के प्रभावित हिस्से में रहने वाली छात्राओं को विश्वविद्यालय में दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया है।”

उन्होंने बताया कि छात्रावास भवन के मरम्मत और नवीनीकरण का कार्य पहले से शुरू किया जा चुका था।

भाषा राखी अविनाश जोहेब

जोहेब

See also  इलेक्ट्रिक इंजन के उत्पादन के लिए निविदा प्रक्रिया पारदर्शी, कांग्रेस का आरोप भ्रामक: रेल मंत्रालय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles