25.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

उत्तराखंड में 10 जुलाई को होंगे पंचायत चुनाव

Newsउत्तराखंड में 10 जुलाई को होंगे पंचायत चुनाव

देहरादून, 21 जून (भाषा) उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 10 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उत्तराखंड के निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि मतदान 10 जुलाई को होगा और 19 जुलाई को मतगणना की जाएगी।

कुमार ने कहा कि चुनाव के लिए नामांकन 25 जून से शुरू होंगे और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 जून होगी। नामांकन पत्रों की जांच 29 जून से एक जुलाई तक की जाएगी तथा तीन जुलाई को चुनाव चिह्न आवंटित किये जायेंगे।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और जब तक चुनाव परिणाम घोषित नहीं कर दिए जाते, यह तब तक लागू रहेगी।

उत्तराखंड के 12 जिलों में पंचायत चुनाव होने हैं।

भाषा प्रीति अविनाश

अविनाश

अविनाश

See also  India’s Home-Grown Baby & Junior Skincare Hero: Why More Moms Are Turning to Janma Products

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles