28.7 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

बिहार के नालंदा जिले में तटबंध टूटने से बाढ़ जैसे हालात

Newsबिहार के नालंदा जिले में तटबंध टूटने से बाढ़ जैसे हालात

(तस्वीर के साथ)

पटना, 21 जून (भाषा) बिहार के नालंदा जिले के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, क्योंकि पड़ोसी राज्य झारखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के बाद फल्गू नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से कुछ छोटे बांधों के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘19 जून को फल्गू नदी में जलस्तर में अचानक वृद्धि के कारण अधिकारियों ने उदेरास्थान बैराज (जहानाबाद में) से 73,000 क्यूसेक पानी छोड़ा। बैराज से पानी छोड़े जाने से कुछ छोटे बांधों के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे नालंदा जिले के हिलसा, कराईपरसुराय और एकंगरसराय के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।’’

संबंधित अधिकारी प्रभावित लोगों को भोजन के पैकेट और पीने के पानी सहित राहत सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। प्रभावित व्यक्तियों के लिए अस्थायी टेंट लगाए गए हैं।

राहत और बचाव कार्यों के लिए इलाके में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की दो टीम तैनात की गई हैं।

राज्य के जल संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा, ‘‘नालंदा और जहानाबाद जिलों में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।’’

मंत्री ने कहा कि नालंदा, जहानाबाद और पटना जिलों में कुछ स्थानों पर तटबंध टूटने की खबरें मिली हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘क्षतिग्रस्त तटबंधों की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। विभाग ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सात अभियंताओं को निलंबित कर दिया है।’’

See also  LEarnings 'SmartPlay': A Monthly Gamified Learning Challenge with ₹10 Lakh Prize Pool

भाषा संतोष रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles