26 C
Los Angeles
Thursday, September 4, 2025

राहगीरों से पैसे मांगने के आरोप में नौ महिलाएं गिरफ्तार, जमानत पर रिहा

Newsराहगीरों से पैसे मांगने के आरोप में नौ महिलाएं गिरफ्तार, जमानत पर रिहा

बरेली (उप्र), 21 जून (भाषा) बरेली जिले के आंवला थानाक्षेत्र में पुलिस ने नौ महिलाओं को सड़क पर राहगीरों को रोककर पैसे मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि ये महिलाएं राहगीरों से पैसे यह कहकर मांग रही थीं कि वे अहमदाबाद से हैं, लेकिन किसी कठिनाई के कारण शहर में फंस गई हैं।

अधिकारियों ने बताया कि इन महिलाओं ने अच्छे कपड़े पहने थे और उन्हें शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इन महिलाओं को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

आंवला के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) नितिन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ महिलाएं आंवला-बदायूं रोड पर राहगीरों को रोककर पैसे मांग रही हैं।

अधिकारी के अनुसार महिलाओं के बयान संदिग्ध लगे जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार महिलाओं ने दावा किया था कि वे अहमदाबाद, गुजरात की रहने वाली हैं और कथित कठिनाइयों के कारण लोगों से मदद की अपील कर रही हैं। पुलिस के अनुसार उन्हें उप जिलाधिकारी की अदालत में पेश किया गया और उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

भाषा सं आनन्द अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles