26 C
Los Angeles
Thursday, September 4, 2025

राजस्थान के कई इलाकों में तेज बारिश, जोधपुर में तीन लोगों की मौत

Newsराजस्थान के कई इलाकों में तेज बारिश, जोधपुर में तीन लोगों की मौत

जयपुर, 21 जून (भाषा) दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता से राजस्थान के कई इलाकों में शनिवार को तेज बारिश हुई और जोधपुर में बारिश से संबंधित घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि भीलवाड़ा में भारी बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए।

जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, शनिवार सुबह से शाम तक भीलवाड़ा में 175 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई।

विभाग के मुताबिक, कोटा में 44.9 मिमी, चित्तौड़गढ़ में 27 मिमी और जोधपुर में 12.6 मिलीमीटर बारिश हुई।

विभाग ने बताया कि कई और जगहों पर भी 12 मिलीमीटर तक बारिश हुई।

पुलिस के मुताबिक, जोधपुर में एक कार के पानी से भरे बड़े गड्ढे में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि दईजर इलाके में यह घटना हुई और गड्ढा लगभग छह फुट गहरा था।

पुलिस के मुताबिक, इस दुर्घटना में व्यवसायी हरिप्रकाश भंडारी (58), उनकी रिश्तेदार उर्मिला देवी (72) व एक अन्य महिला की मौत हो गई।

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश आने वाले दिनों में जारी रहेगी और भरतपुर, कोटा, जयपुर संभाग के कुछ भागों में 22 से 24 जून को कहीं-कहीं भारी-अति भारी बारिश होने का अनुमान है।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles