23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

राजस्थान: चूरू में एजीटीएफ ने इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया

Newsराजस्थान: चूरू में एजीटीएफ ने इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया

जयपुर, 21 जून (भाषा) राजस्थान पुलिस के गैंगस्टर रोधी कार्य बल (एजीटीएफ) ने शनिवार को चूरू में एक वांछित गैंगस्टर प्रवीण सिंह जोड़ी उर्फ प्रवीण कमांडो (43) को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त महानिदेशक (एजीटीएफ) दिनेश एमएन ने बताया कि आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम था और वह हाल ही में चूरू के एक होटल में हुई गोलीबारी की घटना समेत कई मामलों में वांछित था।

चूरू जिले के भालेरी थानाक्षेत्र के जोड़ी गांव का रहने वाला प्रवीण सिंह कभी राजस्थान पुलिस में सिपाही था।

उन्होंने बताया, “प्रवीण 2001 में झालावाड़ जिले में पुलिस में भर्ती हुआ था लेकिन लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के प्रमुख शूटर अंकित भादू को शरण देने और आनंदपाल गिरोह में सक्रिय भूमिका निभाने के कारण उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।”

अधिकारी ने बताया कि सेवा से बर्खास्त होने के बाद प्रवीण ने आनंदपाल और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह दोनों के लिए काम करना शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि प्रवीण की भूमिका रोहित गोदारा और वीरेंद्र जैसे गैंगस्टरों को व्यापारियों के फोन नंबर आदि उपलब्ध कराने में थी, जो फिर धमकी देकर पैसे वसूलते थे।

एजीटीएफ ने इससे पहले उसी गांव से प्रवीण के सहयोगी जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू जोड़ी को गिरफ्तार किया था और उसके पास से दो एके-47 राइफल, भरी हुई मैगजीन और कारतूस बरामद किये थे।

अधिकारी ने बताया कि प्रवीण चूरू के होटल ‘सनसिटी’ में हुई गोलीबारी मामले में भी मुख्य आरोपी था।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 17 अगस्त को दो अज्ञात हमलावरों ने होटल में गोलीबारी की थी।

See also  Prakash Varma to Inaugurate Creators & Marketers School in Calicut

इस मामले में प्रवीण की गिरफ्तारी के लिए चूरू के जिला पुलिस अधीक्षक ने 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles