23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

ईरान पर इजराइल के हमलों में 865 लोगों की मौत, 3396 अन्य घायल: मानवाधिक संगठन

Newsईरान पर इजराइल के हमलों में 865 लोगों की मौत, 3396 अन्य घायल: मानवाधिक संगठन

दुबई, 22 जून (एपी) ईरान पर इजराइल के हमलों में कम से कम 865 लोगों की मौत हो गई और 3,396 अन्य घायल हो गए। एक मानवाधिकार संगठन ने रविवार को यह जानकारी दी।

अमेरिका के मानवाधिकार संगठन ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स’ ने पूरे ईरान के आंकड़े पेश किए। संगठन ने कहा कि मृतकों में 363 नागरिक और 215 सुरक्षा बल के जवान शामिल हैं।

‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स’ ने ईरानी नागरिक महसा अमीनी की मौत के बाद वहां 2022 में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान हताहतों की विस्तृत संख्या भी प्रदान की थी।

ईरान संघर्ष के दौरान मृतकों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं दे रहा है और उसने पूर्व में हताहतों की संख्या कम बताई थी। शनिवार को, ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजराइल के हमलों में लगभग 400 नागरिक मारे गए हैं और 3,056 अन्य घायल हुए।

इस बीच, इजराइल के हवाई अड्डा प्राधिकरण ने रविवार को घोषणा की कि वह ईरान के परमाणु केंद्रों पर अमेरिकी हमलों के मद्देनजर देश के हवाई क्षेत्र को बंद कर रहा है।

एपी सुरभि शोभना

शोभना

See also  Zinnov Awards 2025: Celebrating India's Global Capability Centers Redefining Value Creation on a Global Scale

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles