26.2 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

ईरान ने अमेरिकी हमलों के बाद सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाने का अनुरोध किया

Newsईरान ने अमेरिकी हमलों के बाद सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाने का अनुरोध किया

वाशिंगटन, 22 जून (एपी) संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत ने ईरान पर अमेरिका के हमलों के बाद रविवार को सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाने का अनुरोध किया।

ईरानी राजदूत आमिर सईद ईरानवी ने एक पत्र लिख कर कहा कि संयुक्त राष्ट्र के सबसे शक्तिशाली निकाय को अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत अमेरिका को जवाबदेह ठहराने के लिए ‘सभी आवश्यक कदम’ उठाने होंगे।

पत्र में कहा गया, ‘‘ इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान इन अकारण और पूर्वनियोजित आक्रामक कृत्यों की कड़े शब्दों में निंदा करता है। ये 13 जून को ईरान के परमाणु केन्द्रों और ठिकानों पर बड़े पैमाने पर इजराइल द्वारा किए गए सैन्य हमले के बाद किए गए हैं।’

एपी जोहेब शोभना

शोभना

See also  केपीके चुनाव के बाद पाकिस्तान के सत्तारूढ़ गठबंधन ने ऊपरी सदन में दो-तिहाई बहुमत हासिल किया

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles