नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) ईरान के तीन प्रमुख परमाणु केंद्रों पर अमेरिका के हमले के बाद पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने के मद्देनजर मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलात्ती की सोमवार से शुरू होने वाली दो दिवसीय भारत यात्रा रद्द हो गई है।
बद्र सोमवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ व्यापक बातचीत करने वाले थे।
एक अधिकारी ने बताया कि मिस्र के विदेश मंत्री का दौरा स्थगित कर दिया गया है।
भाषा
सुरभि प्रशांत
प्रशांत