29.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

बलिया में शिक्षा विभाग के जेडी और डीआईओएस समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Newsबलिया में शिक्षा विभाग के जेडी और डीआईओएस समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

बलिया (उप्र), 22 जून (भाषा) बलिया में संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) और बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) सहित चार लोगों के खिलाफ आपराधिक विश्वासघात के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह मामला एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मूल सेवा पंजिका गायब होने से संबंधित है।

रेवती थाना प्रभारी प्रशांत चौधरी ने बताया कि लंगटू बाबा इंटरमीडिएट कॉलेज के सेवानिवृत कर्मचारी देवेंद्र कुमार सिंह की तहरीर पर शुक्रवार को आजमगढ़ मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक दिनेश प्रताप सिंह, बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्त, सिधौली के राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश यादव और एक अज्ञात लिपिक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(4) और 316(5) (सरकारी कर्मी द्वारा आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बैरिया क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने रविवार को बताया कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा 29 मई 2025 को पारित आदेश के परिप्रेक्ष्य में मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद विवेचना की जा रही है और संबंधित साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी

See also  PURPLE MOBILITY Commutation with Asset-Heavy Muscle & Asset-Light Speed

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles