ठाणे में सड़क दुर्घटना के बाद भीड़ के हमले में पुलिसकर्मी घायल, मामला दर्ज

0
15

ठाणे, 22 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए, जिसके बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों तथा उनके वाहनों पर हमला कर दिया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

जिला ग्रामीण पुलिस के एक अधिकारी ने संख्या बताए बिना कहा कि शनिवार रात हुई इस घटना में महिलाओं सहित कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए और उनके वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यहां घूमने आए लोगों को मालशेज घाट लेकर जा रही एक कार और एक मोटरसाइकिल के बीच मुरबाड क्षेत्र में टक्कर हो गई।

मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना की खबर मिलने के बाद कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार सवारों को पकड़ लिया तथा उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी।

सूचना मिलते ही टोकावाडे पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार लोगों को बचाकर पुलिस जीप में बिठाया।

अधिकारी ने बताया कि जब जीप पुलिस थाने की ओर जा रही थी तो गुस्साई भीड़ ने उस पर और अन्य पुलिस वाहनों पर हमला कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि घटना में कई पुलिसकर्मियों को चोटें आईं हैं और उनका स्थानीय अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

अधिकारी ने कहा कि टोकावाडे पुलिस ने दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की हैं।

भाषा योगेश रंजन

रंजन

See also  साजिश के तहत विभागों का निजीकरण कर रही है भाजपा सरकार : अखिलेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here