13.6 C
Jaipur
Sunday, December 14, 2025

केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने बंगाल की कानून-व्यवस्था की तुलना ‘सोनागाछी’ से की, प्राथमिकी दर्ज

Newsकेंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने बंगाल की कानून-व्यवस्था की तुलना ‘सोनागाछी’ से की, प्राथमिकी दर्ज

कोलकाता, 22 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार द्वारा राज्य की कानून व्यवस्था की तुलना कथित तौर पर उत्तरी कोलकाता के ‘रेड लाइट एरिया’ से करने को लेकर रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता के ‘रेड लाइट एरिया’ सोनागाछी की एक यौन कर्मी द्वारा की गई शिकायत के आधार पर बड़टोला पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि मजूमदार ने अपनी कथित टिप्पणी में इसी इलाके का नाम लिया था।

अधिकारी के मुताबिक, शिकायत में मजूमदार पर सोनागाछी की यौनकर्मियों की स्थिति की तुलना राज्य की कानून-व्यवस्था से करके उनका अपमान करने का भी आरोप लगाया गया है।

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को मजूमदार पर तब निशाना साधा जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ जिसमें भाजपा नेता यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ‘‘बंगाल में कानून-व्यवस्था सोनागाछी जैसी हो गई है।’’

तृणमूल के राज्य महासचिव कुणाल घोष, पार्टी आईटी सेल के प्रमुख देबांग्शु भट्टाचार्य सहित कई नेताओं ने मजूमदार पर ‘‘क्षेत्र की माताओं और बहनों का अपमान’’ करने का आरोप लगाया और उनसे माफी की मांग की।

तृणमूल की स्थानीय विधायक और राज्य मंत्री शशि पांजा ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार को यौनकर्मियों के प्रति अपनी अपमानजनक, अमानवीय टिप्पणी के लिए बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। हमारे समाज के सबसे कमजोर समूहों में से एक को राजनीतिक कीचड़ उछालने के लिए इस्तेमाल करना अक्षम्य है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग इस तरह कीचड़ उछालते हैं, उन्हें किसी भी संवैधानिक पद पर आसीन होने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।’’

भाजपा के राज्यसभा सदस्य और प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘चूंकि प्राथमिकी पहले ही दर्ज हो चुकी है, इसलिए चर्चा की कोई जरूरत नहीं है।’’

इस संबंध में मजूमदार से संपर्क नहीं किया हो सका।

भाषा धीरज शफीक

शफीक

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles