27.2 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

मप्र के छतरपुर में महिला और उसकी दो बच्चियों का दिनदहाड़े अपहरण, मुख्य आरोपी सहित सात पकड़े गए

Newsमप्र के छतरपुर में महिला और उसकी दो बच्चियों का दिनदहाड़े अपहरण, मुख्य आरोपी सहित सात पकड़े गए

छतरपुर (मप्र), 22 जून (भाषा) मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में अपहृत एक महिला और उसके दोनों बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है और साथ ही इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी सहित सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

महिला और उसके दो बच्चों का 12 से अधिक लोगों के एक समूह ने गोलीबारी करते हुए दिनदहाड़े कथित तौर पर अपहरण कर लिया था।

पुलिस के मुताबिक, जिले के थाना लवकुशनगर क्षेत्र के ग्राम सुमेड़ी में हुई इस घटना के दौरान दहशत फैलाने के लिए आरोपियों ने कई गोलियां भी चलाईं थी जिसमें महिला का पति घायल हो गया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘10,000 रुपये के इनामी मुख्य आरोपी संजय राजपूत सहित सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।’

बयान में कहा गया, ‘थाना लवकुश नगर क्षेत्र की इस वारदात पर छतरपुर पुलिस ने त्वरित व सुनियोजित कार्यवाही करते हुए महिला व बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया।’

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन में पांच विशेष टीमों का गठन किया था।

पुलिस ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों व सुरागों के आधार पर आरोपियों की लोकेशन पता कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई।

इससे पहले,लवकुश नगर के अनुमंडल विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नवीन दुबे ने बताया था कि घटना के संबंध में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

See also  कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे प्रधानमंत्री मोदी

दुबे ने बताया कि यह घटना दोपहर साढ़े बारह के करीब तब हुई जब हरिराम पाल के घर हथियारों से लैस 12 से अधिक अपराधी दोपहिया और चार-पहिया वाहनों पर सवार होकर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि इस दौरान अपराधियों ने पाल और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की और हवा में गोलियां चलाते हुए उनकी पत्नी, सात वर्षीय और पांच वर्षीय बेटियों को एक बोलेरो गाड़ी में बैठा कर ले गए।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किया जा रहा है, जिसमें एक युवक महिला और उसकी एक बेटी को हाथ पकड़कर जबरन गाड़ी की तरफ ले जाता दिख रहा है, जबकि अन्य अपराधी हाथ में डंडे लिये पीछे-पीछे आ रहे हैं।

पीड़ित हरिराम पाल ने बताया कि जब वह पत्नी और बच्चों को बचाने गए तब अपराधियों ने उनकी ओर भी गोली चलाई।

इस बीच, प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पर निशाना साधा है।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘छतरपुर में महिला और उसके दो बच्चों का दिनदहाड़े अपहरण हो गया। आरोपी युवक साथियों के साथ पहुंचा, फायरिंग की, तीनों को जबरन कार में बैठाकर ले गया।’’

उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न के चिंताजनक आंकड़ों के बाद भी मध्यप्रदेश की कानून व्यवस्था ‘बदहाली के नए रिकॉर्ड’ बनाती जा रही है।

पटवारी ने कहा, ‘‘पता नहीं मुख्यमंत्री अपने गृहमंत्री से सवाल क्यों नहीं करते?’’

मुख्यमंत्री यादव के पास ही गृह विभाग की जिम्मेदारी है।

See also  मप्र : दिल्ली से लौटे 21 वर्षीय युवक समेत दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक पोस्ट में कहा कि छतरपुर की यह घटना बताती है कि मध्यप्रदेश में ‘जंगल राज’ आ चुका है।

उन्होंने कहा, ‘‘कानून का खौफ खत्म हो गया है। फिल्मी स्टाइल में वारदात अंजाम दी जा रही हैं। यह अत्यंत सोचनीय स्थिति है।’’

मध्यप्रदेश गृह विभाग ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सुमेड़ी में हुई घटना को लेकर पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

भाषा सं ब्रजेन्द्र नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles