26.3 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

एनएसए अजीत डोभाल और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष अनिल चौहान ने तिरुमला मंदिर में पूजा-अर्चना की

Newsएनएसए अजीत डोभाल और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष अनिल चौहान ने तिरुमला मंदिर में पूजा-अर्चना की

तिरुपति (आंध्र प्रदेश), 22 जून (भाषा) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने रविवार को तिरुमला मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी की पूजा-अर्चना की। टीटीडी सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी चौधरी वेंकैया चौधरी ने पारंपरिक सम्मान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।

टीटीडी के एक अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया, ‘टीटीडी अधिकारियों ने मंदिर की परंपराओं के अनुसार एनएसए और सीडीएस का स्वागत किया।’

शनिवार को दोनों अधिकारी दिल्ली से विशेष विमान से तिरुपति हवाई अड्डे पर उतरे और जिले के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

See also  तृणमूल सांसदों का दिल्ली के जय हिंद शिविर में धरना जारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles