24.7 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

फोर्दो में भूमिगत परमाणु केन्द्र के प्रवेश द्वार को पहुंचा नुकसान : उपग्रह तस्वीरों से मिली जानकारी

Newsफोर्दो में भूमिगत परमाणु केन्द्र के प्रवेश द्वार को पहुंचा नुकसान : उपग्रह तस्वीरों से मिली जानकारी

दुबई, 22 जून (एपी) अमेरिका ने ईरान के फोर्दो परमाणु प्रतिष्ठानों पर रविवार को हमला किया जिससे पहाड़ के नीचे बने भूमिगत परमाणु स्थल का प्रवेश क्षतिग्रस्त हुआ है। यह जानकारी उपग्रह से प्राप्त तस्वीर में मिली है।

‘प्लैनेट लैब्स पीबीसी’ से प्राप्त तस्वीरों से पता चलता है कि भूरे रंग का पर्वत अब धूसर हो गया है। साथ ही इसकी आकृति पिछली तस्वीरों की तुलना में थोड़ी भिन्न दिखाई देती है, जिससे संकेत मिलता है कि विस्फोट के कारण इस स्थल के आसपास मलबा फैल गया है।

तस्वीरों से यह भी संकेत मिलता है कि परमाणु केन्द्र पर विशेष अमेरिकी बंकर बस्टर बमों का इस्तेमाल किया गया है। हवा में हल्के भूरे रंग का धुआं भी छाया हुआ है।

ईरान ने अभी तक इस केन्द्र को पहुंचे नुकसान की जानकारी नहीं दी है। अन्य उपग्रह चित्रों से पता चलता है कि ईरान ने हमले से पहले फोर्दो में सुरंग के प्रवेश द्वारों को बंद कर दिया था।

इस बीच, वाशिंगटन में ‘ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ’ के अध्यक्ष एयरफोर्स जनरल डैन केन ने पेंटागन में प्रेसवार्ता में कहा, ‘‘अंतिम युद्ध क्षति (के आकलन) में कुछ समय लगेगा, लेकिन प्रारंभिक आकलन से संकेत मिलता है कि तीनों ठिकानों को अत्यधिक गंभीर क्षति पहुंची है और तबाही झेलनी पड़ी है।’’

केन ने कहा कि अभियन का लक्ष्य – फोर्दो, नतांज़ और इस्फ़हान में परमाणु स्थलों को नष्ट करना – हासिल कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि रविवार को फोर्दो और दूसरे लक्ष्य पर हमले में 14 बमों का इस्तेमाल किया गया।

See also  उत्तर प्रदेश: सूडा के परियोजना प्रबंधक ने फंदा लगाकर खुदकुशी की

उन्होंने कहा कि इस अभियान को ‘ऑपरेशन मिडनाइट हैमर’ नाम दिया गया था।

इसी प्रेस वार्ता में मौजूद अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने इससे पहले कहा,‘‘यह मिशन सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं था और न ही है।’’

एपी शोभना रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles